Gujarat’s New Cabinet: Fresh New faces in Bhupendra Patel’s Gujarat Cabinet
पीएम मोदी-शाह का एक और नया 'गुजरात मॉडल', हाईकमान ने पूरी सरकार बदल डाली
कुछ वर्षों पहले टीवी चैनलों पर एक विज्ञापन आता था, 'पूरे घर के बटन बदल डालूंगा'। यह विज्ञापन आप को भी याद होगा । इसी विज्ञापन की तर्ज पर भाजपा ने गुजरात में पूरी सरकार बदल डाली है। चाहे पार्टी का कितना ही कद्दावर, पावरफुल नेता क्यों न रहा हो हो, एक झटके में ही बाहर कर दिया । क्योंकि हाईकमान को साल 2022 के गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में 'नए चेहरों' के साथ मैदान में 'हुंकार' भरना है । 'नई सरकार के गठन के साथ भाजपा का यह दूसरा 'गुजरात मॉडल' है। पहले नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब अपने 'गुजरात मॉडल' की पूरे देश में खूब प्रचार-प्रसार करते थे'। अब पीएम मोदी और अमित शाह की गुजरात में नई टीम है। पहले संभावना जताई जा रही थी विजय रुपाणी के समय के दो या तीन मंत्रियों को नई सरकार में शामिल किया जा सकता है, लेक...