India China Conflict: Corps Commander-level talks today
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के कमांडर स्तर की बैठक आज , लिए जाएंगे कई फैसले
File Photo
आज पूर्वी लद्दाख के चुशुल में भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत होने वाली है। यह बातचीत सुबह 10.30 शुरू होने वाली है। इस वार्ता में एजेंडे के तहत गोगरा और हॉट स्प्रिंग से दोनों सेनाओं के पीछे हटने और डेपसांग के जुड़े जटिल मुद्दे पर फैसले लिए जाएंगे। इससे पहले 20 फरवरी को हुए 10वें दौर की बातचीत में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इसके साथ ही पेंगौंग झील से पीछे हटने के बाद की प्रक्रिया के अनसुलझे मसलों पर भी दोनों पक्ष अपनी बात रखेंगे।बता देंगे की दोनों देश की सेना है अभी आमने सामने नहीं हैं, लेकिन फायरिंग रेंज के आसपास में हैं। तापमान बढ़ने और बर्फ पिघटने के बाद कई संवेदनशील जगहों पर दोनों सेनाएं ऐसी स्थिति में होंगी जहां मामला तनावपूर्ण हो सकता है। आज की बातचीत में ग...