Indian China Face off: Army Chief MM Narwane to visit Ladakh
जल्द ही सेना प्रमुख एम एम नरवणे कर सकते है लद्दाख का दौरा
भारत और चीन सेना के बीच इन दिनों काफी तनाव का माहौल बना हुआ है।इस बीच दोनों देशों की सेना विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत जारी है लेकिन स्थिति की गंभीरता अभी भी वैसी ही बनी है।ऐसे में सूत्रों के हवाले इस सप्ताह सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे लद्दाख जा सकते हैं और वहां के मौजूदा स्थिति की जानकारी लेंगे।आपको बता दें कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेनाओं के प्रमुख से बात की थी और मौजूदा स्थिति के उपर नजर रखने की बात कही थी।
...