आज स्थापना दिवस:अटल-आडवाणी युग से शुरू हुई भाजपा के ‘शिखर’ पर पहुंचने का ऐसा रहा 42 बरस का सफर
BJP Foundation Day: From 2 seats in 1984 to ruling 17 states - A look back at the foundation of the world’s largest party
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज बात शुरू करेंगे राजनीतिक पार्टी की। लेकिन उससे पहले साल 1975 में डायरेक्टर यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'दीवार' आई थी। फिल्म में नायक अमिताभ बच्चन का संवाद 'आज खुश तो बहुत होंगे' देशभर में चर्चित हुआ था। ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी आज बहुत खुश है। इसकी वजह हम आपको बताने जा रहे हैं । अभी पिछले महीने संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ अपनी सत्ता बरकरार रखी है। दूसरी भाजपा के राज्यसभा (उच्च सदन) में भी सदस्यों की संख्या पिछले दिनों से पार हो गई है। यानी अब लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी भाजपा का दबदबा हो गया है। भाजपा का पूरे देश में राजनीति के मैदान...