एलन मस्क ने ट्विटर ना खरीदने का किया ऐलान, कंपनी पर जानकारी छिपाने एवं गुमराह करने के लगाए आरोप
Elon Musk pulls out of $44 billion Twitter deal
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीइओ एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा करते हुए फिर से एक बार सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया कि उन्होंने ट्विटर डील को अपनी तरफ से रद कर दी है। मस्क ने कहा कि वह 44 अरब डालर में माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर को खरीदने वाले सौदे को समाप्त कर रहे हैं।समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, एलन मस्क के वकील ने ट्विटर को लिखा कि एलन मस्क ने इस सौदे को टर्मिनेट कर दिया है। ऐसा वो इसलिए कर रहे क्योंकि ट्विटर नकली और स्पेम अकांउट्स की लंबित जानकारी प्रदान करने में असफल रहा है। इसके आगे मस्क के वकील ने कहा कि ट्विटर ने एलन मस्क के साथ किए समझौते का उल्लंघन किया है। मस्क के वकील ने यह भी कहा कि ट्विटर कंपनी ने एलन मस्क के सामने गलत औ...