दहेज के फायदे बताने वाले नर्सिंग के सिलेबस पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, शिक्षा मंत्री से की कार्रवाई की मांग
United News of IndiaDCW writes letter to Union Education Minister over misogynist passage in nursing textbook
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर नर्सों के लिए समाजशास्त्र की पाठ्यपुस्तक जिसमें दहेज के फायदे का उल्लेख था उसके खिलाफ हस्तक्षेप और उपचारात्मक कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि बीते सोमवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाठ्यपुस्तक से एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर किया था, ट्वीटर पर शेयर किए पाठ्यपुस्तक की तस्वीर में दहेज के चार गुण सूचीबद्ध हैं, उनमें से एक है बदसूरत दिखने वाली लड़कियों की शादी आकर्षक दहेज से की जा सकती है। यह पृष्ठ टीके इंद्राणी द्वारा नर्सों के लिए समाजशास्त्र की पाठ्यपुस्तक से है, जिसका शीर्षक द मेरिट्स ऑफ दहेज है। पाठ्यपुस्तक की सामग्री के बारे में जिक्र करते हुए शिव...