जन्मदिन विशेष- जब ‘धोनी फिनिशेज ऑफ इन हिज स्टाइल’ की आवाज से पूरा देश गौरवांवित हो गया था।
Happy Birthday Legend M S Dhoni
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
2 अप्रैल 2011, शायद ही कोई भारतीय भूला हो। हमने भारतीय टीम को कई रोमांचकारी मैच जीतते हुये देखे हैं लेकिन, इस दिन का मैच रोमांचकारी हो या न हो, लेकिन एक ऐतिहासिक मैच ज़रूर था। क्योंकि इसी दिन ही भारत 28 साल के इंतजार के बाद विश्व कप जीता था। उस दिन की यादें आज भी जेहन में बसी हुई हैं। उस दिन को तो कभी कोई भूल ही नहीं सकता। जब भी विश्व कप की बात आती है, वही सब याद आने लगता है। चारों तरफ भीड़, सबकी सांसे थमी हुईं। कभी खिलाड़ियों को गाली देते, कभी किस्मत को कोसते और जब हमारी टीम का खिलाड़ी अच्छा करते तो ताली की जगह चिल्लाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते।
वो कोई आम मैच नहीं था। जिस तरह भारतीय खिलाड़ी उस मैच के लिए परेशान होंगे, उसी तरह हम भी उस मैच को लेकर चिंतिंत थे। एक रात पहले हमने अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के साथ बैठक भी की थी, जिस...