अरविंद केजरीवाल का अपने विधायकों को निर्दश- चाहे जेल जाना पड़े, लेकिन बुल्डोजर नहीं चलने देना है।
63 लाख घरों पर बुल्डोजर चलाना आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा- अरविंद केजरीवाल
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के साथ आज बैठक की। बैठक दिल्ली में अवैध अतिक्रमण पर लगातार चल रहे भाजपा शासित निगम के बुल्डोजर को लेकर थी। बैठक में उन्होंने अपने विधायकों को निर्देश दिया कि चाहे जेल जाना पड़े लेकिन बुल्डोजर नहीं चलने देना है। बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता के जरीए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 80 फीसदी से ज्यादा गैनकानूनी या अतिक्रमण तरीके से बनाई गई है। इसका मतलब यह कि क्या भाजपा द्वारा 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ दिया जाएगा। बिना किसी कागज के किसी भी मोहल्ला में बुलडोजर लेकर जाना और फिर किसी के घर को तोड़ देना, यह कहां का न्याय है। कोई कागज लेकर अपनी घर को बचाने की भीख मांग रहा है, लेकिन भाजपा को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
जिस तरह से भा...