नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जलबोर्ड में हुए घोटाले के लिए केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आरोप- 2018 में भ्रष्टाचार की पोल खुली लेकिन बावजूद उसके केजरीवाल ने कांट्रैक्ट को 2020 तक बढ़ाया
दिल्ली जलबोर्ड में एक और भ्रष्टाचार सबके सामने आया है और इसमें आरोप है कि जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। अब यह घोटाला कैसे हुआ कौन किया यह सब जांच का विषय है लेकिन फिलहाल भाजपा का आरोप है कि यह सारा कुछ अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में हुआ है इसलिए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
यह मांग नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया है और साथ ही इस पूरे भ्रष्टाचार की कहानी कैसे बुनी गई वह भी मीडिया के सामने रखा। बताया जा रहा है कि के मुख्यमंत्री और जलबोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। दिल्ली सरकार ने सीएजी के अनेक पत्रों के बाद भी लगभग 2015-16 से दिल्ली जल बोर्ड के खातों का ऑडिट नही करवा रही है ...