Indian Air Force to induct first batch of Rafale fighter jets on 29th July
29 जुलाई को भारतीय वायुसेना के लिए काफी खास दिन होने वाला है। इस दिन भारत को 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली सप्लाई मिलेगी और फिर इसी दिन इन विमानों को अम्बाला एयर फोर्स स्टेशन पर वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा।फिलहाल इन विमानों को लाने के पहले 29 जुलाई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ये जानना अहम रहेगा,क्यों कि इस के ही अनुसार विमानों को भारत लाया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत को फ्रांस से अगले दो सालों में दो स्क्वाड्रन में 36 राफेल विमान आने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक पहला स्क्वाड्रन अंबाला बेस से पश्चिमी कमान के लिए काम करेगा और दूसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयर फोर्स स्टेशन में की जाएगी, ताकि पूर्वी छोर पर चीन पर भी दवाब बनी रहे।
...