CBSE to conduct second term boards for Classes 10, 12 from April 26
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है।
CBSE to conduct second term boards for Classes 10, 12 from April 26
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने समाचार एजेंसी एएनआई बताया कि बोर्ड ने विभिन्न पक्षों से चर्चा और कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। और जल्द हीं परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी जो सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध होगी। ' टर्म-2 की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को ऑब्जेक्टिव ऑल सब्जेक्ट दोनों तरह के प्रश्नों के जवाब देने होंगे। टर्म-1 पेपर में केवल मल्टीपल चॉइस प्रश्न थें।
...