CBSE releases Term-1 date sheet, exams for major subjects
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा का यह रहेगा शेड्यूल
CBSE releases Term-1 date sheet, exams for major subjects
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार शाम 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी दी है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई। सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 के लिए निर्धारित है और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि अब के दसवीं और 12वीं के टर्म-एक परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और न ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। टर...