Punjab Elections 2022: BJP announces seat-sharing with Amarinder, to contest on 65 seats
पंजाब में भाजपा-अमरिंदर सिंह की पार्टी के गठबंधन में सीटों का हुआ बटवारा
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
BJP announces seat-sharing with Amarinder, to contest on 65 seats
बस कुछ ही दिनों में होने वाले पंजाब विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी का गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है।पंजाब विधानसभा में भाजपा 65 और पीएलसी 37 पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 15 सीटों पर सुखदेव सिंह ढिंगसा की पार्टी संयुक्त अकाली पार्टी के उम्मीदवार उतरेंगे। बता दें की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस करके गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा का मुद्दा बहुत अहम है। यह चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने का चुनाव है। पंजाब में एनडीए गठबंधन चुनाव जीतता है तो हम पंजाब में चल रहे माफियाराज को खत्म करेंगे।
...