केकेआर टीम का यह खिलाड़ी बना इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच
Brendon McCullum named England's new Test coach
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आईपीएल इतिहास में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के पास है
https://twitter.com/englandcricket/status/1524796554124709892?t=pnCbiK5zdCa9c42VkhJCMQ&s=19
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक़्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। खराब फॉर्म इसका एकमात्र कारण बताया जा रहा है। अभी हाल ही में इंग्लैंड ने अपने टेस्ट कप्तान जो रूट से कप्तानी छीनकर बेन स्टोक्स को नया टेस्ट कप्तान बनाया है। सफेद गेंदों के कप्तान इयोन मोर्गन बने रहेंगे। लेकिन अब टेस्ट टीम के सिर्फ कप्तान बदलने से बात नहीं बनी तो इंग्लैंड ने अपना कोच भी बदल डाला। खराब प्रदर्शन और काम का ज्यादा प्रेशर की शिकायत देने के बाद क्रिस सिलवरवुड को कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया। और अब उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने ले ली है।...