BPSC PT Cancelled: BPSC cancels Bihar civil services exam after paper leak
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पेपर लीक, जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित
BPSC cancels Bihar civil services exam after paper leak
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
BPSC की 67वीं परीक्षा आज आठ मई को निर्धारित थी और हुई, इसी बीच परीक्षा से चंद मिनटों पहले ही प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की ख़बरें आने लगीं।
बता दें कि परीक्षा से पहले वायरल हो रहे प्रश्नपत्र और परीक्षा के दौरान मिले प्रश्नपत्र के सवाल मिल रहे थे। ऐसे में अभ्यर्थियों ने कई जगह हंगामा करना शुरू कर दिया। इस परीक्षा में पूरे देश से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
इस संदर्भ में बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव जियुत सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में यह बात स्वीकार की है कि, "आयोग को पेपर लीक के संदर्भ में 11:54 पर पता चला कि CSAT का पेपर वायरल हुआ है। संपुष्टि पर वायरल पेपर और ओरिजनल को एक ही पाया।"
जियु...