बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन नहीं रहे, कई सुपरहिट फिल्में बनाई
Producer Nitin Manmohan passes away
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया है। नितिन मनमोहन काफी समय बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नितिन के दोस्त कलीम खान की तरफ से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्ममेकर पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका। बता दें कि नितिन मनमोहन फिल्मों के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्हें 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है। अपने पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे।
उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इन...