बिहार दिवस विशेष: 112 साल के बिहार ने देखे कई अनोखे रंग, अनेक मुश्किलों के बावजूद भी देश विदेश में बनाई एक अलग पहचान
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज बिहार अपने 110 साल की सालगिरह मना रहा है। आज हीं के दिन यानी 22 मार्च 1912 में बंगाल प्रोविंस से अलग होने के बाद बिहार अस्तित्व में आया और एक अलग स्वतंत्र राज्य बना। आजादी की जंग से लेकर आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम तक बिहार ने पिछले 110 सालों में देश दुनिया के कई रंग देखे हैं। बिहार का हर क्षेत्र में एक अलग ही बोलबाला रहा है। वीर हो या विद्वान, नेता हो या अभिनेता, कोई दिहाड़ी मजदूर हो या आईपीएस आईपीएस ऑफिसर बिहार के लोग हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
बिहार की मिट्टी में राजनीति की एक अलग खुशबू है। यहाँ राजनीति की चर्चा गली नुक्कड़ हो या चलती ट्रेन, चाय की टपरी हो या पान की छोटी दुकान हर ओर सुनाई देती है। और सुनाई दे भी क्यों नहीं? बिहार ने भारत को पहला राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद दिया, जिन्होंने पहले राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ भारत के ...