25 फरवरी से तीन दिवसीय असम के दौरे पर होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविद , लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
President Kovind to visit Assam on Feb 25-27, will inaugurate year-long birth anniversary celebration of Lachit Borphukan
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार 25 फरवरी को गुवाहाटी में 17वीं शताब्दी के एक महान और वीर योद्धा लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती समारोह का उद्धाघन करेने वाले हैं।यह उत्सव असम में सालभर चलता है। इस समारोह के संदर्भ में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राष्ट्रपति के 25 से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय यात्रा की घोषणा की है।हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि भारत के राष्ट्रपति गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती के सालभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कहा असम सरकार ने अलाबोई युद्ध के सैनिकों की भक्ति, समर्पण, शहादत के लिए राज्य सरकार ने श्रद्धांजलि के रूप में कामरूप जिले के दादरा में एक सुंदर...