बढ़ता टकराव: मानसून सत्र से विपक्ष बढ़ा रहा अपनी ताकत, केंद्र को घेरने के लिए हर रोज मिल रहे नए मुद्दे
संसद से पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जारी सियासी घमासान का असर सड़कों पर भी दिखाई पड़ रहा है। चार दिनों से राजधानी दिल्ली में जैसे हल्ला बोल शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले तक केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई थी। लेकिन अब ट्विटर के साथ आमने-सामने का भी टकराव शुरू हो गया है। सोमवार, 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र ने विपक्ष की 'तकदीर' बदल दी है। संसद के सत्र को लेकर आज 4 दिन हो गए हैं लेकिनहर रोज कोई न कोई नया और बड़ा मुद्दा विरोधियों के हाथ लग जा रहा है। मानसून सत्र के पहले दिन ही फोन टैपिंग जासूसी को लेकर कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों की केंद्र सरकार को घेरने के लिए शानदार शुरुआत हुई । उसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान 'देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई' के बाद विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठ...