In a first, Amit Shah launches Hindi version of MBBS books in Bhopal
मध्यप्रदेश बना देश का पहला MBBS की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला राज्य
In a first, Amit Shah launches Hindi version of MBBS books in Bhopal
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में रविवार को इसकी 3 किताबों का विमोचन किया। उन्होंने इस क्षण को देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण बताया और कहा कि सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की इच्छा पूरी की है। देशभर में 8 भाषाओं में पढ़ाई हो रही है। यूजी नीट देश की 22 भाषाओं में हो रही है। 10 राज्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में करवा रहे हैं। भोपाल में किताबों के विमोचन के बाद शाह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
किताब विमोचन के दौरान अमित शाह ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग में जो मातृभाषा के समर्थक हैं, उनके लि...