उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक और एलान किया। अखिलेश ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नई रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी। बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने साइकिल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। अब समाजवादी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा किया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामपुर में एक जनसभा...