Afghanistan: 19 killed in suicide bombing at Kabul education centre
काबुल के एक एजुकेशन सेंटर में धमाका, लगभग 19 लोगों की मौत
19 killed in suicide bombing at Kabul education centre
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक एजुकेशन सेंटर में हुए धमाके में कम से कम 19 लोग मारे जाने की सूचना सामने आई है। इस घटना में कई लोग ज़ख्मी भी हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका शहर के पश्चिमी इलाके में काज एजुकेशन सेंटर में हुआ है।सेंटर के कर्मचारियों का कहना है कि धमाका तब हुआ जब स्टूडेंट एक परीक्षा दे रहे थे।
बता जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग हज़ारा समुदाय के हैं। हज़ारा समुदाय को निशाना बनाकर पहले भी हमले किए गए हैं।
हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है
...