Taliban’s New Diktat banning women in TV dramas
अफगानिस्तान में तालिबान ने की घोषणा, टीवी पर नाटकों में नहीं दिखेंगी महिला
Taliban's New Diktat banning women in TV dramas
अफगानिस्तान पर कब्जे और सत्ता हथियाने के बाद तालिबान ने महिलाओं को काम की आजादी देने की बात की थी। लेकिन एक बार फिर तालिबानी फरमान जारी करते हुए तालिबान संगठन ने अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखा है।
तालिबान ने रविवार को नए 'इस्लामिक धार्मिक दिशानिर्देश' जारी किए हैं, जिसके मुताबिक देश में टेलीविजन चैनलों पर सीरियल या डेली सोप में महिला एक्ट्रेस नहीं दिखाई जा सकती हैं। इतना ही नहीं तालिबान ने महिला एक्ट्रेस के साथ बने सारे पुराने सीरियल के प्रसारण को भी बंद करने के आदेश दिए हैं। तालिबानी फरमान में यह भी कहा गया है कि महिला टीवी जर्नलिस्ट एंकरिंग करते समय हिजाब पहनें।
नए निर्देश में मंत्रालय ने चैनलों से उन फिल्मों या कार्यक्रमों को भी प्रसारित नहीं करन...