Delhi Bulldozer Politics: AAP threatens to bulldoze BJP Delhi chief’s ‘illegal’ construction tomorrow
अवैध अतिक्रमण पर बोले आप नेता -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर कल हम चलाएंगे बुल्डोजर
आप नेता द्वारा कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया गया तो कानून अपना काम करेगा- भाजपा
AAP threatens to bulldoze BJP Delhi chief’s ‘illegal’ construction tomorrow
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली में बुल्डोजर की कार्रवाई की सरगर्मी धीरे-धीरे तेज हो गई है। अब आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे के सामने खुलकर आ चुके हैं। आप के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर भाजपा एक विशेष वर्ग को टारगेट कर बुल्डोजर चलवा रही है जबकि अभी तक किसी भी निगम कर्मचारी या भाजपा नेता के घर को अतिक्रमण के नाम पर नहीं तोड़ा गया है। सबको पता है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के बाहर अतिक्रमण है जिसे क्यों नहीं गिराया गया, यह भी एक सवाल है।
दुर्गेश पाठक ने भाजपा को आगाह कि...