Movie review A Thursday: अंत तक सस्पेंस बरकरार रखेगी यामी गौतम की फिल्म अ थर्सडे, जरूर देखें
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
फिल्म: A Thursday (‘अ थर्सडे’)
कलाकार: यामी गौतम , नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया
डायरेक्टर: बेजाद खंबाटा
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म अ थर्सडे रिलीज हो चुकी है। बेहतरीन रूप से स्क्रिप्टेड यह फिल्म अंतिम तक अपने दर्शकों कए बीच में सस्पेंस बनाकर रखने वाली है। फिल्म ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) मनोरंजन के साथ-साथ सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांच से भरी है। खासकर इस फिल्म में हमारे समाज में हो रहे छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को दबा दिए जाने या फिर उन पर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने की कानूनी व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाया गया है।
कहानी:फिल्म की कहानी शुरू होती है एक टीचर नैना (Yami Gautam) के किरदार से, जो अपने मंगेतर रोहित मीरचंदानी के घर पर ही बच्चों का प्ले स्कूल चलाती हैं। नैना 3 सप्ताह की छुट्टी के बाद ...