MCD ask centre for Rs 1,800 crore assistance to make Delhi garbage-free
एमसीडी ने दिल्ली को कचरा मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से मांगे 1800 करोड़
MCD ask centre for Rs 1,800 crore assistance to make Delhi garbage-free
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नई दिल्ली, 11 जून। दिल्ली एमसीडी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार से 1800 करोड़ रुपये की मांग की है। यह राशि मौजूदा समय में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट को साफ करने के लिए मांग की गई है। अभी हाल ही में दिल्ली के नए नवेले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जिम्मेदारी संभालने के बाद लैंडफिल साइट की सफाई को पहली प्राथमिकता के तौर पर स्वीकार किया है। उपराज्यपाल ने 30 मई को गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया और 4 जून को ओखला लैंडफील्ड का दौरा कर एमसीडी से कचरा खत्म करने का एक्शन प्लान मांगने पर एमसीडी द्वारा दिये गए एक्शन प्लान से एलजी संतुष्ट नहीं हुए। अब उन्होंने एमसीडी को सालभर के भीतर लैंडफिल साइट क...