Mauni Amavasya 2021: मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने से ‘मुनि पद’ की होती हैै प्राप्ति
Mauni Amawas
आज मौनी अमावस्या है । दान पुण्य स्नान के साथ इस हिंदू त्योहार से कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं । देश की पवित्र नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं । इस दिन पवित्र नदी या कुंड में स्नान करना शुभ फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ अमावस्या के दिन संगम तट और गंगा पर देवी-देवताओं का वास होता है । प्रयागराज संगम, वाराणसी, उज्जैन और हरिद्वार में सुबह से ही स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगी हुई है । बता दें कि हरिद्वार में इस बार महाकुंभ का आयोजन भी चल रहा है । इस दिन मौन धारण किया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है इससे विशेष तरह की ऊर्जा मिलती है। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना गया है। गंगा स्नान से भौतिक, दैहिक और दैविक के पापों से छुटकारा मिलता है । यदि कोई किसी कारण से गंगा स्नान करने नहीं जा सकता वो किसी...