कोरोना की दवा 2-डीजी 990 में मिलेगी, संक्रमित मरीजों की पहुंच में रहेगी कीमत
देश में जैसे-जैसे कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं वैसे ही दवा और वैक्सीनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अभी तक को कोवीशील्ड, कोवैक्सीन के साथ रूस की स्पूतनिक वी प्रयोग के लिए तैयार है। इसके साथ जल्द ही भारत में 4 विदेशी वैक्सीन और भी आने वाली है । पिछले दिनों कॉकटेल एंटीबॉडी दवा भी लॉन्च की गई थी। महामारी के उपचार के लिए पिछले दिनों लॉन्च की गई 2-डीजी दवा की तय कर दी गई है । इसका उत्पादन कर रही डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी ने शुक्रवार को बताया कि 2-डीजी के एक पाउच की कीमत 990 रुपये रखी गई है। केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही सरकारी अस्पतालों को इसकी खरीद पर छूट दी जाएगी। 2-डीजी दवा को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ने रेड्डीज लैबोरेटरी की मदद से तैयार किया है। शुरुआती ट्रायल में पता चला था कि इससे मरीज के ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है...