Amul milk price hiked by Rs 2 per litre ahead of festive season
आम आदमी पर महंगाई का बोझ, अमूल दूध ने फिर बढ़ाएं दाम, नए रेट आज से ही लागू
Amul milk price hiked by Rs 2 per litre ahead of festive season
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार को अमूल ने बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले भी अमूल ने अगस्त में दूध के दाम बढ़ाए थे। अमूल दूध के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज फिर अमूल रेट बढ़ाने का एलान किया है। कंपनी ने अब अमूल दूध में 2 प्रति लीटर फिर बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। अब अमूल दूध 63 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। अमूल खरीदने वाले ग्राहकों को अब रुपए और चुकाने होंगे।
Amul Costs Rs 63 per Liter
2 महीने पहले 17 अगस्त को भी कंपनी ने अमूल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया था। वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने 2 रुपए प्रति लीटर ...