गूंजे बम-बम भोले: 43 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा जयकारों के साथ शुरू हुई
Amarnath Yatra begins amid 'Bam Bam Bhole' slogans
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सबसे मुश्किल धार्मिक यात्राओं में मानी जाने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उल्लास छाया हुआ है। बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए शिव भक्त रवाना हो गए हैं। रास्ते में बम बम भोले के जयकारे सुनाई पड़ रहे हैं। बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा कई मायनों में खास है। कोरोना संकट काल के दौरान यह धार्मिक यात्रा पर 2 साल पाबंदी लगी रही। जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहली अमरनाथ यात्रा है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम है।
Amarnath Yatra 2022: First batch of Devotees started their journey for Darshan
30 जून से शुरू हुई है धार्मिक यात्रा 43 दिनों तक चलेगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी। इस बार केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्ष...