उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर सीएम धामी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ हाईलेवल की मीटिंग, आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लव जिहाद को लेकर उत्तराखंड सरकार गंभीर है। इसी को लेकर शुक्रवार को सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जो डेमोग्राफिक बदलाव हुआ है, उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जो भी संदिग्ध सामने आ रहा है, उसकी जांच की जा रही है। जांच में यदि किसी व्यक्ति की इस तरह के कामों में संलिप्ता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रदेश में हाल में जो कथित लव जिहाद के मामले सामने आए हैं, उस पर सीएम धामी ने कहा कि यह एक साजिश है, जो सोची समझी रणनीति के तहत की जा रही है। हालांकि, उत्तराखंड के लोग अब इस मामले को लेकर जागरूक हुए हैं। साथ ही सरकार भी अब इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। प्रदेश में लव जिहाद के मामलों को बढ़ने नहीं दिया जाए...