Bihar, Breaking News, DW Editorial, Gujarat, Himachal Pradesh, Jharkhand, Latest News, NCR, News, Other States, States, TRENDING, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Views
मंकीपॉक्स की बढ़तीं संख्या ने बढ़ाई विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंता, क्या और कैसे होता है मंकीपॉक्स
WHO calls emergency meeting as monkeypox cases cross 100 in Europe
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप में दिख रहा है। यहाँ पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक यूरोप में 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने एक इमरजेंसी बैठक की है। उस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा की जा रही है की क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए?
WHO calls emergency meeting on monkeypox
मालूम हो की अभी इस समय यूरोप के कुल 9 देशों में मंकीपॉक्स से प्रभावित हैं जिनमें बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पॉर्चुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन है। इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्र...