इस तरह दुनिया का सबसे महंगा लीग बनने जा रहा है आईपीएल, एक मैच की कीमत आपको चौका देगी
IPL Media Rights: Can the Indian Premier League become the costliest league in the world
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नई दिल्ली,14 जून। आईपीएल जो इस वक्त दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुका है। इसके कई कारण हैं। एक दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों का इसमें हिस्सा लेना और दूसरा क्रिकेटर्स से लेकर हर एक स्टाफ को इतने रुपये मिलते हैं जितना वह अपने देश के लिए खेलते हुए पूरे साल में भी नहीं कमा सकता। बीसीसीआई हर साल इसे इसलिए भी कराने को सोचता है क्योंकि इस बीसीसीआई के लिए पैसों का सबसे प्रमुख स्रोत आइपीएल ही है। इस बीच बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की अगले पांच सीजन के प्रसारण अधिकार बेचने के लिए बोली लगाया जा रहा था। आईपीएल के 410 मैचों के लिए दूसरे दिन की नीलामी प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अभी भी तीसरे और चौथे ग्रुप के मीडिया अधिकार के लिए बोली लगाई जा रही है।
इस बार बीसीसीआई ने च...