ICC WTC Final 2023, Day 3: रहाणे-ठाकुर ने बचाई लाज, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 296 रनों से आगे
ICC World Test Championship Final | Australia 123/4 at stumps, leading India by 296 runs with 6 wickets in hand
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन जब रहाणे और भरत पारी को आगे बढ़ाने उतरे तो सबको इन दोनों से किसी करिश्मे की उम्मीद थी. टीम इंडिया सहित सभी फैंस यही उम्मीद लगाकर बैठे थे कि पहले घण्टे तक कोई विकेट न गिरे लेकिन बोलैंड की एक शानदार गेंद के एस भरत बिट कर गए और उस गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. इसके बाद शार्दूल ठाकुर और रहाणे ने काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करी और 7 वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई
रहाणे ने दिखाया इंपैक्ट तो शार्दूल ने जड़ी फिफ्टी:
Impactful Half Century from Thakur and Rahane (PC:MI-BCCI)
लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे अजिंक्या रहाणे ने दमदार वापसी करते हुए दिखाया कि इस विकेट पर संयम रखने की जरूरत है अजिंक्य...