हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हुई बर्फबारी, अटल टनल ने ओढ़ी सफेद चादर
Himachal Pradesh receives the season's first snowfall
हिमाचल प्रदेश में अभी से बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ उत्तराखंड में भी पर्वतीय जनपदों में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे में 3 फीट से ज्यादा बर्फ की मोटी परत जम चुकी है, जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी 3 से 5 इंच तक बर्फ की परत जम चुकी है। लिहाजा लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर कुल्लू की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
Himachal Pradesh receives the season's first snowfall
घाटी के चंद्रखणी, हनुमान टिब्बा, भृगु तुंग, अंजनी महादेव, इंद्र किला, रूद्रनाग, खीरगंगा...