France also imposed restrictions on travel to China, 100 infected found in planes that reached Italy
फ्रांस ने भी चीन की यात्रा पर लगाईं पाबंदियां, इटली पहुंचे विमानों में मिले 100 संक्रमित
France also imposed restrictions on travel to China, 100 infected found in planes that reached Italy
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच कई देशों की तरह अब फ्रांस ने भी चीन से आने वालों पर यात्रा पाबंदियां लगा दी हैं। इससे पहले भारत और अमेरिका समेत सात से ज्यादा देश ऐसा ही कदम उठा चुके हैं।
नई जानकारी के मुताबिक फ्रांस में अब चीन से पहुंचने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखाना होगी। यात्रियों को फ्रांस यात्रा पर रवाना होने से 48 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। फ्रांस के स्वास्थ्य व परिवहन मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चीन से आने वाली सारी उड़ानों सीधी या अन्य देशों से होकर आने वाली के यात्रियों को कोविड...