The Delhi government issued around 4.75 lakh e-tokens to buy liquor – दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए लगभग 4.75 लाख ई टोकन
दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए लगभग 4.75 लाख ई टोकन
दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के लिए ई टोकन लागू किया है। आपको बता दें कि लॉक डाउन 3.0 के दौरान केंद्र सरकार ने कुछ हिदायतों के साथ शराब की बिक्री की अनुमति थी लेकिन शराब के लिए लोगों में आपाधापी काफी ज्यादा देखते हुए दिल्ली सरकार ने ई टोकन से बिक्री का निर्णय लिया है।
दिल्ली सरकार ने यह कदम सोशल डिसटेंसिंग को बनाए रखने के लिए उठाया है ताकी लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें। इस एप के जरिए अब अगर आप शराब ख़रीदना चाहते हैं तो https://www.qtoken.in लिंक पर जाकर आस पास की दुकान पर जाने का समय ले सकते हैं।
इसके बाद आपको दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएँ आपको लम्बी लाईन में नहीं लगना पड़ेगा।
...