लोकसभा की सदस्यता रद होने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किए तीखे प्रहार, कहा- मैं सावरकर नहीं गांधी हूं, माफी नहीं मांगूंगा
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राहुल गांधी संसद की सदस्यता रद होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे भाषण को रोका गया। मैंने स्पीकर को डिटेल में चिट्ठी लिखी। मैंने कहा कि अडानी को एयरपोर्ट नियमों को बदलकर दिए गए हैं। मैंने बदले गए नियमों की कॉपी भी दी। कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संसद में मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला। उन्होंने (मंत्रियों) कहा, मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने स्पीकर को दो चिट्ठी लिखी लेकिन जवाब नहीं आया फिर मैं उनके चेंबर में गया। मैंने उनसे कहा कि ये लोग मेरे पर झूठे आरोप लगाए हैं, मुझे बोलने क्यों...