Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

पंजाब में बड़ा हादसा, मुक्तसर के सरहिंद नहर में गिरी बस, पांच लोगों की मौत, दर्जनों को बचाया गया

पंजाब के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। यहां एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। फिल्हाल पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा ले रही है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे।

बता दें कि यह घटना आज दोपहर करीब एक बजे की है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद है। बस मुक्तसर से कोटकपूरा की तरफ जा रही थी। घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगे लोहे की ग्रिलों को तोड़ते नहर में जा गिरी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट, बताया मामले की ली जा रही है जानकारी

वहीं मुक्तसर हादसे में सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर…प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं…बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं…भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें … हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।

Relates News