Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

संसद के विशेष सत्र के पहले दिन आज शाम पीएम मोदी ने अचानक बुलाई कैबिनेट मीटिंग, लिए जा सकते हैं अहम फैसले, अटकलों का बाजार गर्म

Key Union Cabinet meeting likely at 6:30pm

सोमवार से शुरू हुए संसद के विशेष सत्र के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम करीब 6:30 बजे संसद की एनएससी बिल्डिंग में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अचानक बुलाई गई कैबिनेट की बैठक के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि इस कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार विशेष सत्र को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। शाम होने वाली बैठक में कई अहम बिलों को मंजूरी दी जा सकती है। सुबह से बैठकों का दौर जारी है। संसद में प्रधानमंत्री के भाषण के तुरंत बाद बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह शाम‍िल रहे। प्रधानमंत्री ने संसद में अपने भाषण के दौरान इस ओर इशारा किया था कि सरकार कुछ बड़ा करने वाली है। उन्‍होंने कहा था कि संसद का यह सत्र ऐतिहासिक होने वाला है। बैठक के उद्देश्य बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। यह बैठक तब हो रही है जब इसके अगले ही संसद की नई बिल्डिंग में विशेष सत्र की अगली बैठक होगी। यह भी बताया जा रहा है कि संसद के पांच दिवसीय सत्र में कई चौंकाने वाले कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि सत्र के लिए सूचीबद्ध एजेंडे का एक मुख्य विषय संविधान सभा से शुरू हुई संसद की 75 वर्ष की यात्रा पर एक विशेष चर्चा है। सरकार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के प्रावधानों वाले विधेयक को भी सत्र में चर्चा एवं पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है। यह विधेयक पिछले मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश किया गया था। सरकार के एजेंडे में कुल 4 विधेयक हैं, जिन्हें वह पेश करेगी। लेकिन विपक्ष को आशंका है कि कुछ और बड़ा भी हो सकता है।

Relates News