
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। रविवार रात 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें प्रतापगढ़, रायबरेली, कासगंज समेत 4 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के चलते प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को वेंटिंग (प्रतीक्षारत) में डाल दिया गया है। वहीं, रायबरेली की डीएम आईएएस माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। आईएएस सुधा वर्मा को जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है। कासगंज के जिलाधिकारी आईएएस हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है।सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का नया डीएम बनाया गया है। आईएएस पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है।आईएएस अनुज मलिक को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।