
जहानाबाद, 16 सिंतबर 2023: जिला कार्यालय सिकरिया में भाजयुमो जहानाबाद जिला इकाई द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी मुकेश राजेश्वर सिंह एवं जिलाध्यक्ष रवि शेखर ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कर रही है।
उसी कड़ी में भाजयुमो जहानाबाद 18 सितम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से जहानाबाद सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही संकट काल में बीमार लोगों को समय पर निःस्वार्थ भाव से रक्त उपलब्ध कराना है। इसके पश्चात जहानाबाद के लोगों को आने वाले सप्ताह में आयुष्मान कार्ड बनाने में भी भाजयुमो हरसंभव मदद करेगी।
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा: भाजयुमो अध्यक्ष
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत राय, शैलेश कुमार,भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष निरंजन बब्लू, मनीष केसरी,अरवल प्रभारी रवि चौधरी,मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार,महामंत्री राहुल पाण्डेय,मंत्री गौरव कुमार, प्रेम कुमार , मण्डल अध्यक्ष विभाष विभूति, रौशन कुमार, आदित्य पाण्डेय, इंद्रजीत मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।