
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन आम्रपाली (Amrapali) बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
अभी लिफ्ट गिरने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के थाने में भी लिफ्ट गिर गई थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी।



जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट (Dream Valley Project) में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं।