Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट से नैनीताल-मसूरी हुए गुलजार, होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे संचालकों के खिले चेहरे

G20 Summit in Delhi brings cheer to hoteliers in Uttarakhand hill stations

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समिट को लेकर राजधानी दिल्ली में 2 दिन 8 और 9 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। 10 सितंबर को रविवार होने की वजह से राजधानी के लोगों को लगातार तीन छुट्टी मिल गई। फिर क्या था, दिल्ली वासी पहाड़ों की ओर रवाना हो गए। सबसे अधिक भीड़ उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी में दिखाई दी। दिल्ली वाले जब पहाड़ों पर आए तब रिमझिम बारिश और खुशनुमा मौसम ने उनका जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को ही नैनीताल, मसूरी के आसपास हिल स्टेशनों भारी भीड़ जमा हो गई। यहां पर होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। शनिवार और रविवार के चलते नैनीताल में दो दिन तक सैलानियों का तांता लगा रहा। शनिवार को मसूरी और नैनीताल की सड़कों पर सैलानियों का हूजूम दिखाई दिया। नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर, भीमताल में छोटे बड़े अधिकांश होटल फुल हो गए । ऐसा ही कुछ हाल मसूरी में भी देखने को मिला। मसूरी के 80 से 90 फीसदी होटल फुल हो गए हैं। बता दें कि शनिवार को पूजा के माल देवता, गुच्चुपानी, सहस्त्रधारा और मालसी जू में काफी संख्या में दर्शन को भीड़ मिली। कंपनी गार्डन, कैम्पटी फाल, गनहिल, चार दुकान, भट्टा फाल तथा समीपवर्ती धनोल्टी में पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक नैनी झील में नौकायन का जमकर लुफ्त उठाया । इसके अलावा केव गार्डन, स्नो व्यू और लवर्स पॉइंट भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रही। नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद होटल कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं। होटल एसोसिएशन की मानें तो नैनीताल के होटल व्यवसाय में करीब 15 करोड़ का कारोबार हुआ। इसका लाभ सिर्फ होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे संचालकों को ही मिल सका। बता दे कि पिछले तीन दिनों से पूरे उत्तराखंड में रिमझिम बारिश और आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। राजधानी देहरादून में आज शाम को फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। हालांकि दोपहर में हल्की धूप भी निकली थी। लेकिन शाम 6 बजे के बाद फिर मौसम नहीं करवट ली और बारिश जारी है।

Relates News