Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को जहरीला सांप बताया, केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

Udhayanidhi Stalin
After Sanatana Dharma remark, Udhayanidhi Stalin calls BJP a 'poisonous snake'
After Sanatana Dharma remark, Udhayanidhi Stalin calls BJP a ‘poisonous snake’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के पिछले दिनों सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से उन्होंने भाजपा पर विवादित टिप्पणी की है। हालांकि पिछले कुछ समय से देश भर में पक्ष और विपक्ष के नेताओं के एक दूसरे पर जमकर ताबड़तोड़ प्रहार किया जा रहे हैं।

वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं से भी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है। उदयनिधि ने भाजपा की तुलना जहरीले सांप से की। साथ ही उनके सहयोगी दल एआईएडीएमके को कूड़े का ढेर कहा। उदयनिधि कुड्डालोर जिले के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे। यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ बीजेपी (BJP) पर हमला बोला, बल्कि उसकी सहयोगी एआईएडीएमके पर भी निशाना साधा। उदयनिधि ने एआईएडीएमक की तुलना उस कचरे के टीले से की, जो सांपों को आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को भी साफ करना होगा।

यह भी पढ़े: Earthquake: मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2000 पार, सैकड़ो लोग मलबे में दबे, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, रेस्क्यू जारी

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने कहा, ‘कचरे से निकलकर रेंगते हुए सांप हमारे घर में घुस जाता है। अगर हमें सांप को खत्म करना है, तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि कचरा भी नहीं रहे। इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से बीजेपी और एआईएडीएमके को हटाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने 2021 के विधानसभा चुनावों में गुलामों की पैकिंग करवाई। अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना चाहिए।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोमवार को कहा कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) का अपमान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर की ओर से यह टिप्पणी द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच आई है। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म लोगों में विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देता है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। वहीं, द्रमुक नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी जैसी बीमारियों से की थी। इसके बाद एक बार फिर उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को जहरीला सांप बताया है।

यह भी पढ़ेसुनहरी यादों के साथ विदा हुए विदेशी मेहमान, भारत ने ब्राजील को सौंपी साल 2024 की अध्यक्षता, सम्मेलन में यह रही खास बातें

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़