
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के पिछले दिनों सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से उन्होंने भाजपा पर विवादित टिप्पणी की है। हालांकि पिछले कुछ समय से देश भर में पक्ष और विपक्ष के नेताओं के एक दूसरे पर जमकर ताबड़तोड़ प्रहार किया जा रहे हैं।
Secularism is Shit
— Sanghi Prince🚩 (@SanghiPrince) September 3, 2023
Secularism is Cancer
Secularism is Anti Hindu
Secularism is for Conversion#DimWitUdhay #UdhayanidhiStalin pic.twitter.com/Cv6wOcZxeL
वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं से भी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा है। उदयनिधि ने भाजपा की तुलना जहरीले सांप से की। साथ ही उनके सहयोगी दल एआईएडीएमके को कूड़े का ढेर कहा। उदयनिधि कुड्डालोर जिले के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे। यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ बीजेपी (BJP) पर हमला बोला, बल्कि उसकी सहयोगी एआईएडीएमके पर भी निशाना साधा। उदयनिधि ने एआईएडीएमक की तुलना उस कचरे के टीले से की, जो सांपों को आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को भी साफ करना होगा।
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने कहा, ‘कचरे से निकलकर रेंगते हुए सांप हमारे घर में घुस जाता है। अगर हमें सांप को खत्म करना है, तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि कचरा भी नहीं रहे। इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से बीजेपी और एआईएडीएमके को हटाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने 2021 के विधानसभा चुनावों में गुलामों की पैकिंग करवाई। अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना चाहिए।
#WATCH | Ahead of Tamil Nadu BJP president K Annamalai's protest in Chennai against state's ministers and DMK leaders Udhayanidhi Stalin and P.K. Sekar Babu over Sanatana Dharma issue, heavy security deployed in the city. Visuals from Valluvar Kottam area in the city. pic.twitter.com/DAU1epogw3
— ANI (@ANI) September 11, 2023
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोमवार को कहा कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) का अपमान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर की ओर से यह टिप्पणी द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच आई है। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म लोगों में विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देता है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। वहीं, द्रमुक नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी जैसी बीमारियों से की थी। इसके बाद एक बार फिर उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को जहरीला सांप बताया है।
VIDEO | "Every religion has separate sentiments. India is about 'Unity in Diversity' which is our origin. We should not be involved in any matter which might hurt a section of people," says West Bengal CM @MamataOfficial amid controversy over DMK leader Udhayanidhi Stalin's… pic.twitter.com/TiJhUvHQjU
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2023