Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

यूपी के बाराबंकी में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, दो की मौत, मलबे में कई लोग दबे

Two killed, some feared trapped after building collapses in UP's Barabanki

यूपी के बाराबंकी जिले में आज सुबह एक बहुमंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया गया। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी कई लोग फंसे होने की संभावना है। फिलहाल 12 लोगों को बचा लिया गया है । यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह हुआ। बिल्डिंग गिरने की जानकारी जैसे ही पुलिस- प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। बताया जा रहा है कि मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। यहां हाशिम का तीन मंजिला मकान रात को अचानक भरभराकर गिर गया। जब हादसा हुआ उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था। घटना के बारे में बाराबंकी जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार रात करीब तीन बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। हमने वहां से 12 लोगों का रेस्क्यू किया। मलबे में तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव अभियान चला रही है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली है। अस्पताल में 12 लोगों को भर्ती कराया गया जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़