2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बारिश के कारण धूल गया। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में कोई नतीजा न निकले तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बिल्कुल नीरस होने लगता है। किसी बड़े टूर्नामेंट में अगर दो बड़ी टीमो के बीच हुए मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ जाए तो टूर्नामेंट की शुरुवात भी फीकी हो जाती है। श्रीलंका के कुछ शहरों में अभी भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सुपर 4 के मुकाबले अब कोलंबो से शिफ्ट किए जा सकते है। ऐसे में कैंडी या दाम्बुला में मैच कराए जाने पर विचार हो रहा हैं।
कोलंबो में बारिश जारी: ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल के सूत्रों के अनुसार कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ की स्तिथि बनी हुई हैं। कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में कोलंबो में होने वाले सुपर 4 के मैच अब शिफ्ट किए जा सकते है।
दाम्बुला कैंडी होंगे विकल्प:
कोलंबो में 10 सितंबर तक बारिश की संभावना है। रविवार को भी तेज बारिश के साथ साथ शहर में आकाशीय बिजली भी गिर रही है। शहर का तापमान लागातर घट रहा है। यानी मौसम अब बद्द से बद्दतर होता जा रहा है। ऐसे में फाइनल और सुपर4 के कुछ मुकाबले जो कोलंबो में होने थे उन्हें अब कैंडी या दाम्बुला में शिफ्ट करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। आज भारत-नेपाल के बीच मुकाबला है जिसपर बारिश का साया मंडरा रहा है।
