
श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का आगाज हो चला है। इस बार का एशिया कप संस्करण T20 फॉर्मेट में न होकर वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले यह पहला और आखिरी बड़ी सीरीज खेलेगी। आज इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है जो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों के कप्तान यह मुकाबला जीतने के लिए उतरेंगे।
4 साल बाद एक दूसरे का करेंगी सामना:

भारत और पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद वनडे सीरीज में एक दूसरे का सामना करेंगी। आखिरी बाद वनडे में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़े थे। इसके पहले ये दोनों ही टीमें अब तक T20 मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ती नजर आयी है। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का इंतजार बेसब्री से करते आए है। आज का दिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा।
वनडे में पाक भारत से बेहतर:

भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा ही मैदान पर जंग रोमांचक रही है। दोनों देशों में क्रिकेट की जो प्रतिद्वंदिता है वो अव्वल दर्जे की है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए जिसमें पाकिस्तान ने 73 जबकि भारत ने 55 मुकाबले अपने नाम किए वही 4 मुकाबले बेनतीजा रहे।
कागजों में पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा संतुलित नजर आ रही है लेकिन दोनों ही टीमो के बीच प्रेशर सिचिएशन होती है और जो टीम इस परिस्थिति में बेहतर खेल दिखा जाती है मैच उसके नाम हो जाता है। भारत के लिए नम्बर 4 और 5 पर प्रयोग करने के बस कुछ दिन मैच बचे है। ईशान किशन 5 नम्बर पर खेले और केएल राहुल 4 नम्बर पर।