Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

IND vs PAK | Asia Cup 2023: आज होगी महाभिड़ंत, कागजों पर पाकिस्तान ज्यादा संतुलित

IND vs PAK | Asia Cup 2023: Team India to face arch rival Pakistan today

श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का आगाज हो चला है। इस बार का एशिया कप संस्करण T20 फॉर्मेट में न होकर वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें वर्ल्ड कप से पहले यह पहला और आखिरी बड़ी सीरीज खेलेगी। आज इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला है जो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों के कप्तान यह मुकाबला जीतने के लिए उतरेंगे।

4 साल बाद एक दूसरे का करेंगी सामना:

IND vs PAK | Asia Cup 2023: Team India to face arch rival Pakistan today

भारत और पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद वनडे सीरीज में एक दूसरे का सामना करेंगी। आखिरी बाद वनडे में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़े थे। इसके पहले ये दोनों ही टीमें अब तक T20 मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ती नजर आयी है। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का इंतजार बेसब्री से करते आए है। आज का दिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा।

वनडे में पाक भारत से बेहतर:

Team India Playing XI

भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा ही मैदान पर जंग रोमांचक रही है। दोनों देशों में क्रिकेट की जो प्रतिद्वंदिता है वो अव्वल दर्जे की है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए जिसमें पाकिस्तान ने 73 जबकि भारत ने 55 मुकाबले अपने नाम किए वही 4 मुकाबले बेनतीजा रहे।
कागजों में पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा संतुलित नजर आ रही है लेकिन दोनों ही टीमो के बीच प्रेशर सिचिएशन होती है और जो टीम इस परिस्थिति में बेहतर खेल दिखा जाती है मैच उसके नाम हो जाता है। भारत के लिए नम्बर 4 और 5 पर प्रयोग करने के बस कुछ दिन मैच बचे है। ईशान किशन 5 नम्बर पर खेले और केएल राहुल 4 नम्बर पर।

Relates News