
यह भी पढ़े:
विपक्षीय गठबंधन INDIA अब सत्ताधारी पक्ष NDA को सत्ता से हटाने की कवायद में जुट गई हैं। मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA NCP और शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीसरी बैठक अब होने वाली है जिसका शेड्यूल भी अब जारी कर दिया गया हैं। यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में होनी हैं। बुधवार शाम 4 बजे यानी आज महा विकास अघाड़ी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैठक की सारी जानकारी दी जाएगी।
जारी होगा INDIA का लोगो: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुख्य बैठक शुक्रवार को होगी। इसके पहले सभी दलों के नेता एक ग्रुप फ़ोटो सेशन करेंगे। इसके बाद बैठक शुरू होगी जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस बैठक के बाद INDIA गठबंधन अपना एक लोगो जारी करेगा। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित एक लंच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद तकरीबन 3:30 पर INDIA गठबंधन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
Attended the preparatory meet today at Grand Hyatt along with other senior and young leaders from our alliance parties before the INDIA alliance meeting in mumbai pic.twitter.com/ELYN0ta8Os
— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) August 29, 2023बैठक में 5 सीएम, 80 नेता शामिल होंगे, संयोजक का नाम होगा तय
INDIA गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री 26 राजनीतिक दलों के कुल 80 नेता शामिल होंगे। चर्चा यह भी है कि इस मीटिंग में सोनिया गाँधी भी शामिल हो सकती है। चर्चा इस बात की भी है कि इस बैठक में INDIA के संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है।
शेड्यूल इस प्रकार है: ये शेड्यूल 30 अगस्त से 1 सितंबर तक का हैं।
30 अगस्त से महाविकास अघाड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा इस बैठक की शुरुवात करेगी।
31 अगस्त को शाम 6 बजे प्रतिनिधियों का स्वागत
31 अगस्त को शाम 6:30 बजे एक अनौपचारिक बैठक
31 अगस्त को उद्धव ठाकरे की मेजबानी में मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन
1 सितंबर को सुबह मीटिंग से पहले एक फोटो सेशन
दोपहर 10:30 बजे INDIA लोगों का अनावरण
दोपहर 2 बजे एमपीसीसी, एमआरसीसी की तरफ से लंच
इसके बाद INDIA के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कार्यक्रम का समापन
यह भी पढ़े: