Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

I.N.D.I.A महागठबंधन की बैठक कल से, नेताओं का मुंबई पहुंचना शुरू, उद्धव ठाकरे ने कहा- हमें भाजपा से आजादी चाहिए, पीएम कैंडिडेट के रूप में केजरीवाल का नाम उछाला गया

INDIA ALLIANCE MEETING: Mumbai India alliance meeting tomorrow
INDIA ALLIANCE MEETING: Mumbai India alliance meeting tomorrow

यह भी पढ़े

इंडिया गठबंधन की तीसरी महाबैठक के लिए नेताओं का मुंबई पहुंचना शुरू हो गया है। ‌तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रांड हयात होटल में होगी। इस बार I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में कुल 28 पार्टियां भाग लेंगी। गठबंधन की बेंगलुरू बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था। बैठक से पहले मुंबई में महा विकास आघाड़ी की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी विचारधारा तो अलग है लेकिन हमारा लक्ष्य एक है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ सभी एक साथ हैं और हमारी वजह से ही सिलेंडर के दाम को केंद्र ने घटाया है। ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को बचाने वाला कोई नहीं है। विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, हम तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ एक साथ आए हैं। हमारी वजह से ही सिलेंडर का दाम घटाया गया है। हम भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन मकसद एक है बीजेपी को हटाना। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, देश में एक विकल्प बनने का पूरा भरोसा है। चुनाव में परिवर्तन के लिए विकल्प होगा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि ऐसी कोई कोशिश नहीं करेंगे जिससे गठबंधन पर आंच आए। उन्होंने कहा कि अकाली दल और औवेसी को साथ लेने की कोई चर्चा नहीं है। शरद पवार ने बहुजन समाज पार्टी के तटस्थ रहने के सवाल पर कहा कि मायावती जी की भूमिका किसके साथ जाने की है ये अब तक स्पष्ट नहीं है। वो बीजेपी से भी संवाद कर सकती हैं ऐसा हमे लगता है। जब उनकी भूमिका स्पष्ट होगी तब इस पर विचार किया जाएगा। बता दे कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को एलान करते हुए कहा कि वह किसी भी गठबंधन से समझौता नहीं करेंगे और अगले साल लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेंगी । प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है। बेंगलुरु में हम 26 (दल) थे, यहां 28 हो गए हैं। जैसा भारत बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा। महाराष्ट्र में होने वाली तीसरी बैठक से पहले पीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा छिड़ गई है। दरअसल आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बयान दे दिया कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए अच्छे रहेंगे। हालांकि इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। वहीं उद्धव ठाकरे भी पीएम पद की रेस में आ गए हैं। शिवसेना (UBT) की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे अच्छे से देश चला सकते हैं। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक कल से शुरू हो रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी मंगलवार को ही मुंबई पहुंच चुके हैं। पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू द्वारा 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी। इस बार शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) मीटिंग की मेजबानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़